नवादा के विकास मुद्दे पर डॉ अनुज को क्यों करना पड़ा अधिवक्ताओं के साथ परिचर्चा, क्या कहा अधिवक्ताओं ने, पढ़ें पूरी खबर

परिचर्चा के आयोजक डॉ अनुज ने कहा अधिवक्ताओं का सम्मान व सहयोग मेरी प्राथमिकता, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया में आयोजित हुआ कार्यक्रम, आगंतुक अधिवक्ताओं  को किया गया सम्मानित

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा नगर के न्यू एरिया मुहल्ला स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के सभागार में व्यवहार न्यायालय नवादा के विद्वत अधिवक्तागण के साथ एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा नवादा के जाने-माने शिक्षाविद, समाजसेवी एवं मॉडर्न समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के सौजन्य से की गई। परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य नवादा के विकास में अधिवक्ताओं की भूमिका रही।

सर्वप्रथम अपर लोक अभियोजक ईश्वरी प्रसाद शर्मा, प्रभारी लोके अभियोजक मो तारीक, अपर लोक अभियोजक दीपक कुमार, वरीय अधिवक्ता कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ कार्तिक बाबू एवं डॉ अनुज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर परिचर्चा की शुरुआत की गई। परिचर्चा में आए हुए तमाम अधिवक्ताओं को शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर उपस्थित डॉ अनुज ने कहा कि इस परिचर्चा में आए हुए तमाम विद्वान अधिवक्ताओं को सम्मान का अवसर मेरे लिए गौरव की बात है। न्याय दिलाने में आप तमाम विद्वानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश की आजादी से लेकर अब तक अधिवक्ता समाज का अमूल्य योगदान रहा है। अधिवक्ता हमेशा राष्ट्र के उत्थान के लिए अग्रसर रहे हैं।

वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाने में अधिवक्ताओं की कंधे पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आहवान किया कि नवादा के विकास में आप सभी विद्वान अधिवक्तागण अपनी सक्रिय साझेदारी निभाएं। कहीं न कहीं आज भी नवादा जिला विकास के पथ से कोसों दूर है।

मौके पर उपस्थित वक्ताओं में अपर लोक अभियोजक ईश्वरी प्रसाद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं मॉडर्न समूह के अध्यक्ष की बातों का समर्थन करता हूं साथ ही साथ पूरे नवादा के विकास के लिए अधिवक्ता समाज को आगे आने का आहवान करता हूं। व्यवहार न्यायालय नवादा के वरीय अधिवक्ता कृष्ण कुमार शर्मा ने परिचर्चा में अपनी बात रखते हुए कहा कि

हम तमाम बुद्धिजीवियों को नवादा के विकास के लिए ठोस कदम उठाना पड़ेगा। इस तरह लगभग तीन घंटे तक अन्य वक्ताओं ने भी अपना मंतव्य रखा। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं में अरुण प्रसाद सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा,अंजना आनंद, अपूर्व आनंद, विजय कुमार सिन्हा,

शशि भूषण कुमार, अनमोल कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार रावत, पवन कुमार पंकज, डॉ संजय कुमार सुमन उर्फ साकेत बिहारी, जिला अधिवक्ता संघ नवादा के महासचिव अरविंद शर्मा, विजय कुमार सिन्हा उर्फ सोना बाबू ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *