अयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर पुरानी बाजार महावीर मंदिर में ऐसे शुरू हुआ 24 घंटे का अखंड रामचरित्र मानस पाठ, बुधवार को होगा भक्ति जागरण, पढ़ें पूरी खबर

दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन पाठ समापन के साथ पूजा व प्रसाद वितरण तथा संध्या में होगा भक्ति जागरण और झांकी का होगा आयोजन, मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज होंगे मुख्य अतिथि

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नगर के पुरानी बाजार महावीर मंदिर में अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन व भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम अखंड रामचरित्र मानस पाठ के साथ शुरू हो गया है। 24 घंटे तक चलने वाली अखंड रामचरित्र मानस पाठ शुरू होने से पूर्व भव्य पूजन का आयोजन किया गया।

जिसमें स्थानीय वार्ड नम्बर 23 के वार्ड पार्षद कुमकुम गुप्ता व उनके पति पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार पूजा अनुष्ठान किया। मंदिर के पुजारी चंदन पांडेय ने बताया कि पूजा अनुष्ठान की शुरूआत गणेश जी का आहवान के साथ कलष स्थापना कर पंच देवता पूजा, खोड़समात्रिका पूजा तथा नवाग्रह पूजा के साथ किया गया।

उन्होंने बताया कि 970 पेज का अखंड रामचरित्र मानस के सात अध्याय का पाठ किया जा रहा है, जिसमें बाल कांड, आयोध्या कांड, अरण्य कांड, किसकिंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड तथा उत्तर कांड शामिल है। इस पाठ में पुजारी चंदन कुमार पांडेय, रविन्द्र पांडेय, चन्द्रशेखर पांडेय, जयकांत पांडेय, सुरेन्द्र पांडेय तथा मिथिलेश पांडेय शामिल हैं।

जगमग हुआ पुरानी बाजार, आज होगा भक्ति जागरण

आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्तिक कुमार ने बताया कि पुरानी बाजर स्थित महावीर मंदिर सहित पूरे मुहल्ले को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया है। इसके साथ ही हनुमान पताका व झंडी भी मार्गों के उपर लगाया गया है। लाईट का मुख्य द्वार के साथ ही रंगबिरंगे आकर्षक लाईट देखते बन रहा है।

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन बुधवार की संध्या भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा, जिसमें यूपी वाराणसी के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति की जायगी, वहीं पटना से आये कलाकारों द्वारा भक्ति झांकी प्रस्तुत किया जायगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने बताया कि भक्ति जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज सहित कई गणमान्य लोग शामिल होने आ रहे हैं।

इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय वार्ड 23 के पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, चंदन कुमार, जीतू कुमार, मिथुन कुमार, विनोद कुमार उर्फ बब्लू, गोलू कुमार, विष्णु कुमार, शाश्वत राज चौरसिया, छोटू कुमार गुप्ता तथा अशोक प्रसाद गुप्ता लगातार जुटे हैं। वहीं साज-सजावट का कार्य विष्णु लाईट के मंटू तथा प्रसाद वितरण का आयोजन मो रेयाज उर्फ गुड्डू सोनी टेंट की ओर से किया गया है। दो दिवसीय इस अनुष्ठान को लेकर पूरे शहरवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *