शिक्षा के मदिर में हैवान बने गुरू जी, नवादा के किस विद्यालय में गुरू-शिष्या की पवित्र रिश्ते को प्रधान शिक्षक ने किया कलंकित, पढ़ें पूरी खबर 

घटना की सूचना बाद जांच के लिए विद्यालय पहुंचे एसडीपीओ, पीड़िता के बयान पर आरोपी शिक्षक पर दर्ज की गई प्राथमिकी

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में शिक्षा के मंदिर में एक गुरू जी ने अपने ही स्कूल की एक छात्रा के साथ मुंहकाला करने का कलंकित हरकत करने का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। गुरु और शिष्या के पवित्र रिश्ते को अपवित्र करने की कोशिश जिले के एक विद्यालय में हुई है।

दरअसल, जिले के पकरीबरावां प्रखंड अन्तर्गत कोनानंदपुर पंचायत के एक इंटर स्कूल के प्रधान शिक्षक पर नवमी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का गम्भीर आरोप लगा है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, जबकि आरोपी प्रधान शिक्षक स्कूल से फरार हो गया।

जानकारी अनुसार पीड़ित बालिका नवमी क्लास की छात्रा है, जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सोमवार की दोपहर उसका हाथ पकड़कर गलत नियत से एक कमरे में जबरन ले जा रहे थे, जिसके बाद बालिका हाथ छुड़ाकर भाग गई और घर जाकर रोने लगी। सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने की वजह से प्रधान शिक्षक के अलावा अन्य शिक्षक अपने-अपने घर चले गए थे,

इसलिए परिजनों ने मंगलवार को प्रधान शिक्षक के विद्यालय आने का इंतजार करने लगे, जब दोपहर तक प्रधानाध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचे तो अभिभावकों ने शोर मचाना शुरू कर दिए, जिसके बाद मामले की सूचना पकरीबरावां पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली और वरीय अधिकारी को पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी विद्यालय पहुंचकर पीड़ित छात्रा और परिवार से पूछताछ करने के लिए पकरीबरावां थाना ले गए

तथा आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हर हाल में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि पकरीबरावां थाना में आरोपित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। आरोपी शिक्षक की तलाश में पुलिस जुट गई है, यदि प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोप सही साबित होता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि तत्काल छात्रा का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा। इधर, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *