नगर के पुरानी बाजार निवासी गौरव चौरसिया अपने परिवार के साथ महाकुम्भ स्नान करने जा रहा था प्रयागराज, भभुआ के समीप कुदरा में हुई दुर्घटना, दो बच्चों की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में सुबह-सुबह सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आया है, जिसमें प्रयागराज जा रहे एक परिवार की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में पुरानी बाजार महावीर मंदिर के समीप रहने वाला पान दुकानदार गौरव चौरसिया उर्फ दुखन की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

वहीं वाहन पर सवार उनके दो छोटे-छोटे बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे यूपी वाराणसी के BHU में भर्ती कराया गया है। वाहन पर कुल 9 लोग सवार थे। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुरानी बाजार के लोगों में शोक की लहर बन गई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम मृतक गौरव अपने ससुराल के परिजनों के साथ अपनी अर्टिका कार से प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने जा रहे थे, तभी भभुआ स्थित हाइवे पर कुदरा के समीप तेज रफ्तार से जा कार एक टैंक लोरी से टकरा गई।

दुर्घटना इतना भयानक था कि कार का प्रखच्चा उड़ गया। कार पर सवार अन्य लोग भी गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें भभुआ में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना देर रात्रि दो बजे के करीब होने की बात कही जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं।




