तिलकोत्सव से लौट रहे नवादा के किस इलाके के एक परिवार का वाहन हुआ भीषण सड़क हादसे का शिकार, तीन की गई जान, पढ़ें पूरी खबर

चालक सहित अन्य चार हुए जख्मी, नवादा के कुृंज गांव से लखीसराय के अरवां गांव तिलकोत्सव में शामिल होने गये थे परिवार के लोग, खुशी के माहौल में गम की आंसू ने मचाया कोहराम

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र स्थित कुंज गांव में शादी की खुशनुमा माहौल उस समय गम में तब्दील हो गया, जब तिलकोत्सव समारोह से वापस लौट रहे एक वाहन जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।

शव लाने के लिए परिजन जमुई रवाना हो गए। बताया जाता है कि जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा बाजर में मंगलवार की सुबह बालू लदा हाइवा ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार तीन अन्य लो गंभीर रूप से घायल हो गये।

मृतकों की पहचान नवादा जिला अन्तर्गत रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 62 वर्षीय अरुण सिंह, 66 वर्षीय रामाकांत सिंह तथा बीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान विपिन सिंह, कृपा शंकर, गौरव तथा वाहन चालक वरुण कुमार के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग लखीसराय जिला अन्तर्गत कजरा थाना क्षेत्र के अरवां गांव से तिलकोत्सव में शामिल होकर कुज लौट रहे थे,

तभी सिकंदरा मुख्य चौक पर बालू लदे अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने स्कार्पियो में जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो मिडिल स्कूल के गेट को तोड़ते हुए कैंपस में जा घुसा। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए तीनो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई अस्पताल भेज परिजनों को सूचना दी।

वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए सिकंदरा अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मचा है और शादी की गीत की जगह लोगों का चित्कार शुरू हो गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *