गिरफ्तार युवक लड़कियों को शादी का झांसा देकर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने का देता था धमकी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में साइबर अपराधी प्रतिदिन नए-नए तरकीब निकालकर लोगों को ठगने का काम कर रहा हैं। कभी ब्रांडेड कंपनी का एजेंसी दिलाने तो कभी नौकरी लगाने के नाम पर अब तक झांसा देने का मामला सामने आता रहा है,
लेकिन अब लड़कियों को शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की बात कह कर पैसे ठगने के मामले का खुलासा हुआ है। ऐसा ही एक साइबर अपराधी को साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
नवादा एसपी अभिनव धीमन ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया, उसके बाद सघन छापेमारी कर जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी बिरेन्द्र प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आनंद के पास रहे दो मोबाइल में कई लड़कियों का आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पाया गया। जिसके बाद उसका दोनों मोबाइल को जब्त करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजने का काम किया।
इस सम्बंध में एसपी अभिनव धीमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लड़कियों से दोस्ती कर शादी का झांसा देता था और उसका अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता था।
इस तरह की जानकारी मिलने पर एसआईटी का गठन किया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि साइबर क्राइम का यह नया फंडा सामने आते ही सोशल मीडिया चलाने वालों में हलचल मच गया है।
बता दें कि ऐसे फ्रॉड के कारण कई लड़कियों की जिंदगी तबाह होने से पुलिस ने बचाने का का बड़ा कार्य किया है। आगे भी ऐसे साइबर फ्रॉड जो सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों का शोषण व ब्लैकमेल करता है उसपर भी अंकुश लगाने की जरूरत है, साथ ही उन लड़कियों व उनके अभिभावकों को भी इसके लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।