कैसे हो रहा है सीएम के आगमन की तैयारी, 10 जनवरी का प्रगति यात्रा पर नवादा आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पढ़ें पूरी खबर 

डीएम-एसपी ने लिया गोविंदपुर के महावरा गांव का जायजा, दिया कई आवश्यक निर्देश, लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लगाये जाने वाले स्टाल का किया निरीक्षण

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में प्रस्तावित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा 10 फरवरी को होने वाला है। इस प्रगति यात्रा की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को डीएम रवि प्रकाश तथा एसपी अभिनव धीमन ने जिले के उग्रवाद प्रभावित

गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के महावरा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड निर्माण स्थल का समतलीकरण व सम्पर्क पथ कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

इसके साथ ही बैरिकेटिंग कार्य को अंतिम रूप दिये जाने का निर्देश दिया। डीएम श्री प्रकाश ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह गोविंदपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातून के साथ लगाये जाने वाले स्टॉल के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा

नमूने के तौर पर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लगाये जाने वाले स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद स्थानीय अधिकारियों को कई निर्देश दिया। मौके पर संबंधित अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

महावरा गांव का निरीक्षण के बाद अधिकारियों के काफिले के साथ अकबरपुर व रजौली के लिए रवाना हो गए, जहां मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व प्रस्तावित स्थलों के अलावा सरकारी दफ़्तरों सहित शहर के महत्वपूर्ण स्थलों को सुसज्जित किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *