मुंगेर किलकारी बाल भवन में मकरसंक्रांति के पूर्व पतंग उत्सव का किया गया आयोजन। बच्चों के रंग बिरंगे पतंगों से सजा पूरा किलकारी परिसर। जहां बच्चों ने जमकर पतंगबाजी का लिया आनंद।
रिपोर्ट :- रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में बिहार बाल भवन किलकारी में मकर संक्रांति के दो दिन पूर्व आज पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के पहले आयोजित होने वाले यह मनोरंजन कार्यक्रम को लेकर बच्चों की अच्छी संख्या बाल भवन में देखने को मिलीं। तो वही बच्चों में पतंग उत्सव को लेकर अलग तरह का उत्साह देखने को मिला।
इस सुहानी ठंड के बीच निकली गुनगुनी धूप के बीच किलकारी परिसर में बच्चे रंग बिरंगे पतंग उड़ाने में जुट हुए थे। जहां संध्या तक बच्चों ने जमकर पतंगबाजी का मजा लिया। और इसी क्रम में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद की भी जयंती मनाई। और वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी के बारे में बताया।
वहीं इस को लेकर किलकारी बाल भवन के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर कुमार ने बताया कि मकरसंक्रांति के पूर्व बाल भवन मुंगेर में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है। जहां किलकारी के बच्चों के द्वारा बनाए गए पतंगों से पूरा परिसर को सजाया गया। और बच्चों ने भी पतंग बाजी का जम कर आनंद उठाया।
और तरह तरह के रंग बिरंगे पतंगों को उड़ाने का बच्चों के द्वारा अच्छा प्रयास किया गया। साथ ही बताया कि मकरसंक्रांति पर पतंगबाजी की परम्परा है जो आज के समय में कम होते जा रहा है। और इसी उद्देश्य के साथ बच्चे देशभ के विभिन्न परम्पराओं को जाने और उसका आनन्द उठाए इसी को लेकर यह पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है।