बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025: मुंगेर से साइंस में रिषभ, आर्ट्स में साहिल और काॅमर्स में अंकित ने किया टॉप

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष के परिणामों में कई रोचक तथ्य सामने आए हैं, जिसमें सबसे खास यह है कि इस साल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने शहर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस वर्ष आर्ट्स संकाय में आरडी एंड डीजे कॉलेज के साहिल कुमार ने 451 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का स्थान प्राप्त किया। वहीं, साइंस संकाय में श्री रंगनाथ हाई स्कूल, बनहरा, टेटियाबंबर के रिषभ कुमार ने 456 अंक अर्जित कर पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा, कॉमर्स संकाय में एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर के अंकित कुमार ने 459 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया।

परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में उत्साह, सर्वर स्लो होने से कुछ हुए परेशान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दोपहर 1:30 बजे इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा की। परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों में अपने अंकों को जानने की होड़ मच गई। जैसे ही रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया, वैसे ही हजारों विद्यार्थी अपना परिणाम देखने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर पर लग गए। हालाँकि, अत्यधिक ट्रैफिक के कारण कुछ समय तक वेबसाइट का सर्वर धीमा हो गया, जिससे विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने में परेशानी हुई।

इस बीच, परीक्षाफल जारी होते ही फोन की घंटियाँ लगातार बजती रहीं। विद्यार्थी अपने मित्रों और परिजनों को अपने अंकों की जानकारी देने में व्यस्त हो गए। उनके अभिभावकों में भी रिजल्ट को लेकर भारी उत्सुकता देखी गई।

जिला टॉपरों की सूची: किस संकाय में कौन अव्वल?

आर्ट्स संकाय:

साहिल कुमार – 451 अंक (जिला टॉपर)

नजराना परवीन – 449 अंक (दूसरा स्थान)

नूरजहाँ खातून – 445 अंक (तीसरा स्थान)

साइंस संकाय:

रिषभ कुमार – 456 अंक (जिला टॉपर)

सागर कुमार – 455 अंक (दूसरा स्थान)

मयंक कुमार – 454 अंक (तीसरा स्थान)

कॉमर्स संकाय:

अंकित कुमार – 459 अंक (जिला टॉपर)

अंशु प्रिया – 445 अंक (दूसरा स्थान)

सुशांत कुमार – 440 अंक (तीसरा स्थान)

प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों का जलवा, शहर से बेहतर प्रदर्शन

इस वर्ष के इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में एक रोचक बदलाव देखने को मिला है। जिले के शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स—तीनों संकायों में प्रखंड स्तर के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।

आर्ट्स संकाय में उत्क्रमित हाई स्कूल, रामपुर, संग्रामपुर की नजराना परवीन ने 449 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी विद्यालय की नूरजहाँ खातून ने 445 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया।

कॉमर्स संकाय में आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर की अंशु प्रिया ने 445 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। वह लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पीरीबाजार की रहने वाली हैं। वहीं, एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर के सुशांत कुमार ने 440 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

साइंस संकाय में कुमार रामानंद स्मारक हाई स्कूल, धरहरा के सागर कुमार ने 455 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर के मयंक कुमार रहे, जिन्होंने 454 अंक प्राप्त किए।

लड़कों का दबदबा, टॉप-3 में अधिकतर छात्र शामिल

इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप-3 में लड़कों का दबदबा रहा। आर्ट्स संकाय को छोड़कर, साइंस और कॉमर्स संकायों के टॉप-3 स्थानों में लड़कों की संख्या अधिक रही।

आर्ट्स संकाय में टॉप-3 में दो लड़कियाँ शामिल रहीं, लेकिन साइंस और कॉमर्स संकाय में केवल एक लड़की ने टॉप-3 में जगह बनाई। कुल 9 टॉपर्स में 6 लड़के और 3 लड़कियाँ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *