मुंगेर में रामनवमी पर भव्य ध्वज यात्रा, हज़ारों श्रद्धालु होंगे शामिल

श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर इस वर्ष मुंगेर शहर एक बार फिर भक्ति, उत्साह और धर्म के रंगों में रंगने जा रहा है। रविवार, 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी पवित्र ध्वज यात्रा समिति की ओर से एक भव्य ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। यह यात्रा ना केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगी, बल्कि समाज को एकता और संस्कृति से भी जोड़ने का कार्य करेगी।

पत्रकार वार्ता में दी गई विस्तृत जानकारी

इस आयोजन के संबंध में जानकारी शुक्रवार को बड़ा महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गई। ध्वज यात्रा समिति के उपसचिव आर्यन तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और सुरक्षा, सजावट तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

यात्रा का आरंभ और समापन स्थल

ध्वज यात्रा की शुरुआत रविवार अपराह्न 01 बजे कौड़ा मैदान स्थित महावीर मंदिर से होगी। इसके बाद यात्रा शहर के कई प्रमुख स्थलों से होते हुए पुनः शाम 05 बजे कौड़ा मैदान महावीर मंदिर में समाप्त होगी। मार्ग में श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जयघोषों के साथ चलेंगे, और वातावरण को भक्ति से सराबोर कर देंगे।

ध्वज यात्रा का मार्ग

यह यात्रा मंसरीतल्ले, कोणार्क मोड़, अंबे चौक, कोड़ा मैदान चौक, शादीपुर, जुबलीवेल, गांधी चौक, 01 नंबर ट्रैफिक, बड़ी बाजार, कस्तूरबा वाटर वर्क्स जैसे स्थानों से गुजरते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी। इन सभी स्थानों को विशेष रूप से सजाया जाएगा और स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत भी किया जाएगा।

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती

यात्रा के समापन से पूर्व कौड़ा मैदान चौक पर एक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तगण मिलकर भगवान हनुमान की स्तुति करेंगे। इसके पश्चात महावीर मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी की भव्य आरती की जाएगी। यह आरती श्रद्धालुओं के लिए विशेष आध्यात्मिक अनुभव होगी।

शोभायात्रा की विशेषताएँ

शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ यात्रा में कुल 10 घोड़े, 10 ध्वज निशान, 4 सेट ध्वनि विस्तारक यंत्र, तथा 3 सेट भांगड़ा, ढोल और ढाक की धुनों के साथ भक्तों का जोश चरम पर रहेगा।

महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति

ध्वज यात्रा के दौरान महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य की भी भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। यह प्रस्तुति यात्रा में रंग भरने का कार्य करेगी और यह दर्शाएगी कि किस प्रकार महिलाएँ भी धार्मिक आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं। डांडिया के माध्यम से पारंपरिक संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी।

श्रद्धालुओं की भागीदारी

इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। आयोजन समिति ने लोगों से अपील की है कि वे भक्ति भाव के साथ इस यात्रा में शामिल हों और रामनवमी के इस पावन अवसर को और भी स्मरणीय बनाएं।

प्रशासन एवं समिति की तैयारियाँ

ध्वज यात्रा के सफल आयोजन हेतु प्रशासन और समिति दोनों ही पूरी तरह सजग हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, पानी की उपलब्धता जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *