दरअसल मुंगेर एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जनवरी से आरंभ किया है। नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों को 13 से 20 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है।
जबकि 21 से 23 जनवरी के बीच 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिये विद्यार्थियों को 200 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। जबकि विलंब शुल्क के साथ 300 रूपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।
एलएलबी में नामांकन की तिथि समाप्त
वही मुंगेर एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-5 में 3 जनवरी से नामांकन ले रहा था। जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 14 जनवरी तक का समय दिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी। इधर उक्त सत्र के सेमेस्टर-3 में जहां अबतक 170 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। वहीं सेमेस्टर-5 में कुल 168 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है।