बिहार के मुंगेर जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज आंधी के चलते एक विशालकाय पेड़ एक खपड़ैल घर पर आ गिरा। इस हादसे में घर के भीतर सो रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित परिवार का संबंध मजदूरी से, दिव्यांग पति के साथ रहती थी महिला
यह हादसा मुंगेर जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी सिंहेश्वर टोला में हुआ। मृतक महिला लीला देवी अपने दिव्यांग पति विजय मंडल और चार बच्चों के साथ खपड़ैल घर में रहती थी। विजय मंडल शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। वहीं लीला देवी भी अपने पति का हाथ बंटाने के लिए मजदूरी कर घर खर्च चलाने में मदद करती थी। पूरा परिवार रोजमर्रा की जिंदगी में मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा था।
तेज आंधी में गिरा मोहागनी का पेड़, पूरा घर मलबे में तब्दील
बताया जा रहा है कि देर रात अचानक आई तेज आंधी और तूफान में घर के पीछे स्थित एक पुराना व विशाल मोहागनी का पेड़ आंधी की चपेट में आ गया और सीधे खपड़ैल घर पर गिर पड़ा। पेड़ की टक्कर से घर पूरी तरह भरभरा कर गिर गया, जिसके नीचे पूरा परिवार दब गया। आसपास के लोगों ने आवाजें सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का प्रयास किया।
महिला की मौके पर मौत, अन्य चार घायल
इस हादसे में लीला देवी को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विजय मंडल और चारों बच्चे घायल हो गए। पड़ोसियों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। लीला देवी की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरा टोला शोक में डूबा हुआ है।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा लापरवाही का नतीजा तो नहीं। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह की सहायता की घोषणा नहीं की गई है।