मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में एक बारात का जुलूस जश्न के माहौल में आगे बढ़ रहा था। डीजे की तेज धुनों पर युवक नाच-गाकर माहौल को और भी रंगीन बना रहे थे। लेकिन यह खुशी का माहौल अचानक अफरा-तफरी में बदल गया, जब नाचते समय एक युवक को अचानक गोली लग गई। यह दर्दनाक हादसा तारापुर के गाजीपुर गांव स्थित नदिया पार मोहल्ले में हुआ, जहां बारात दूसरे बिचला मोहल्ला की ओर जा रही थी।
कमर में छिपे कट्टे से चली गोली, युवक घायल
जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय मोहम्मद कैफ, जो बारात में शामिल होकर डीजे की धुन पर झूम रहा था, उसी दौरान अचानक ज़मीन पर गिर गया और चीखने लगा। आसपास के लोगों को पहले लगा कि वह नशे की हालत में गिर पड़ा है, लेकिन जब पास जाकर देखा गया, तो पता चला कि उसके शरीर से खून बह रहा है। दरअसल, कैफ ने अपनी कमर में एक देसी कट्टा छिपा रखा था। नशे में होने के कारण जब उसने कट्टे को निकालने की कोशिश की, तभी गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जो सीधे उसकी कमर में जा लगी।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, स्थिति गंभीर
गोली लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। लोग कैफ को तुरंत तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ प्राथमिक इलाज किया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अभिरंजन कुमार ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस को सूचना अस्पताल से मिली, लेकिन घायल हो चुका था फरार
घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस जबतक अस्पताल पहुँची, तबतक घायल मोहम्मद कैफ किसी तरह से अस्पताल से निकल चुका था। यह भी एक सवाल खड़ा करता है कि आखिर इतनी गंभीर हालत में भी वह कैसे फरार हो गया और उसके साथ कौन लोग थे जिन्होंने उसे अस्पताल से बाहर निकाला।
एसपी ने दी जानकारी, जांच जारी
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को इस घटना की सूचना मिल चुकी है और जांच की जा रही है कि गोली किसने चलाई और किन हालात में यह हादसा हुआ। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि युवक ने कट्टा कहां से हासिल किया और क्या यह पूरी तरह हर्ष फायरिंग का मामला है या कुछ और।
बारातों में हर्ष फायरिंग बना दिखावे का जरिया
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बारात में हर्ष फायरिंग के कारण कोई हादसा हुआ हो। इससे दो दिन पहले भी मुंगेर जिले में एक बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया था। धीरे-धीरे यह चलन बनता जा रहा है कि शादी-ब्याह के मौकों पर लोग हर्ष फायरिंग को स्टेट्स सिंबल समझने लगे हैं।
गरीब परिवार से है घायल युवक
मोहम्मद कैफ के पिता जमशेद स्थानीय बाजार में मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। ऐसे में एक गरीब परिवार से जुड़े युवक का इस तरह से हथियार रखना और उसका इस्तेमाल करना कई सवाल खड़े करता है।