मुंगेर के जयप्रकाश उद्यान में लगे विशालकाय हाथी और उसके बच्चे को देखने पहुंच रहे लोग। वन विभाग के द्वारा संरक्षित यह पार्क दे रहा वन्य जीव संरक्षण का संदेश। इस पार्क को कंपनी गार्डन के रूप में भी जानते है लोग।
रिपोर्ट :- रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के हृदय स्थली ऐतिहासिक किला परिसर के अंदर योग आश्रम के पास बने जय प्रकाश उद्यान जो वन विभाग के द्वारा संरक्षित पार्कों में से एक है। जहां मुंगेर शहरवासी सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने आते है। तथा दिन भर इस पार्क में घूमने के लिए शैलानी भी आते ही रहते है। लेकिन अब वन विभाग के द्वारा इस पार्क को और उन्नत करने एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसे अपडेट किया जा रहा है।
वन विभाग ने वन्य प्राणी और वन संरक्षण का संदेश देने के लिए इस पार्क के बीचों बीच हरे रंग का विशालकाय हाथी और उसके नन्हें बच्चे का आर्टिफिशियल मूर्ति को लगाया है। जो देखने में काफी ही जीवंत टाइप का लगता है। जिसे देखने मुंगेर शहरवासी के अलावा कई क्षेत्रों से लोग आ रहे है। यहां वे हाथी के साथ सेल्फी लेते या फोटो लेते दिख रहे है। साथ ही वन विभाग की ओर से इस पार्क में बच्चों के लिए कई झूले और फूलों के गार्डन को भी लगाया गया हैं।
जिसमें बच्चे मौज मस्ती करते दिख रहे है। तो वही बड़े लोग इस पार्क की खूबसूरती का आनंद लेने पहुंचते है। इस पार्क में मेंटेनेंस के लिए घूमने आने वाले लोगों से मात्र 5 रुपया लिया जाता है। जिससे इस पार्क का मेंटेनेंस किया जाता है । लोगों ने बताया कि इस पार्क को काफी डेवलप किया जा रहा है । जो कि मुंगेर प्रमंडल का एक खास घूमने के जगह के रूप में विकसित हो जाएगा।