मुंगेर मे आपदा से निपटने और बचाव कार्य कि जानकारी देने के लिए मुंगेर समाहरणालय परिसर मे विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के सामने एसडीआरएफ और एनसीसी बटालियन के द्वारा किया गया मॉक ड्रिल।
रिपोर्ट :- रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के समाहरणालय परिसर मे विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के सामने एसडीआरएफ और एनसीसी 9 बटालियन के द्वारा आपदा से निपटने और बचाव कार्य कि जानकारी देने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन एडीएम मनोज कुमार, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के डीएस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वही इस को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि भूकंप आने और आग लगने पर किस तरह से बचाव किया जाता है। इसकी जानकारी शिलशिलेवार तरीके से एसडीआरएफ और एनसीसी 9 बटालियन के द्वारा बताई गई है। जिसका आयोजन अभी जिला मुख्यालय मे किया गया है। पर इस तरह का कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों मे कराया जाएगा।
जिससे लोगों को जानकारी मिल सके कि आपदा आने पर किस तरह से राहत बचाव किया जाए। जिससे उसका फायदा लोगों को मिल सके।