मुंगेर में ट्रेन की चपेट में आने से इंटर के छात्र की हुई दर्दनाक मौत। मृतक छात्र अपने फ़ुआ के घर कजरा जा रहा था। घटना जमालपुर क्यूल रेलखंड के घोंघी बरियारपुर हॉल्ट के पास की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुंगेर सदर अस्पताल और मामले की जांच में जुटी पुलिस। वही घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम। सभी का रो-रोकर बुरा हाल।
दरअसल मुंगेर के जमालपुर क्यूल रेलखंड के घोंघी बरियारपुर हॉल्ट के पास रेल ट्रैक से सटे एक युवक का क्षतविक्षत शव को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो इस बात की सूचना जमालपुर जीआरपी को दी। वही शव देखते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद जीआरपी ने जब शव का शिनाख्त की तो उसके जेब से एक वोटर आईडी कार्ड मिला।
जिससे उसकी पहचान मुंगेर जिले के सुंदरपुर निवासी प्रमोद कुशवाह का इकलौता पुत्र इंटर का छात्र 21 वर्षीय प्रशांत कुमार के रूप में हुआ। जो कल 17 जनवरी की शाम जमालपुर से ट्रेन पकड़कर अपनी फुआ के घर जो कि कजरा में था। वहां के लिय निकला था। पर वह रन ओवर का शिकार हों गया। और वह किस ट्रेन से रन ओवर का शिकार हुआ।
इसकी जानकारी नहीं मिल पाया है। वही परिजनों ने बताया कि कल फ़ुआ के यहां निकला था। आज पता चला कि उसका क्षतविक्षत शरीर रेल ट्रैक के पास पड़ा हुआ है। वह घर का इकलौता बेटा था। जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।