मुंगेर में संग्रामपुर प्रमुख पर हुए गोलीबारी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा। प्रखंड प्रमुख के पति सहित 3 लोगों ने मारी थी गोली। पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर देसी कट्टा ,गोली और खोखा को भी पुलिस ने किया बरामद। हवेली खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा।
दरअसल मुंगेर जिला के टेटियाबंबर थाना अंतर्गत बिरजपुर गांव निवासी संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख इंदू देवी पर गोली-बारी मामले का पुलिस ने 24 घंटों के अंदर सफल उद्भेदन के लिया है। जिसमें पुलिस ने प्रमुख पति सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तथा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा व गोली और खोखा को भी बरामद किया है।
मामले को लेकर खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 19 जनवरी को टेटीया बंबर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत विराजपुर गांव में गोली बारी की घटना घटी है। जिसमें संग्रामपुर प्रमुख इंदू देवी के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही टेटीया बंबर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गए।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेर एसपी के निर्देश पर खड़गपुर डीएसपी चन्दन कुमार के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया गया। वही गठित विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटों के अंदर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी जिसमें विराजपुर निवासी पति श्यामसुन्दर दास, कुंडी निवासी खरबुजी यादव उर्फ रघुनंदन यादव एवं समदा गांव निवासी कक्कू यादव को घटना में प्रयुक्त अवैध एक देशी कट्ट्टा, एक जिन्दा कारतूस एवं दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही मामले में पति सहित तीनों अपराधकर्मी द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है तथा अनुसंधान से यह बात प्रकाश में आयी है कि घटना के दिन संध्या में तीनों व्यक्ति इंदू देवी एवं श्यामसुन्दर दास के घर पर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान इनलोगों के द्वारा एक राउण्ड गोली हवाई फायर किया गया।
जिसके बाद श्यामसुन्दर दास की पत्नी जख्मी प्रमुख इंदु देवी वहाँ आकर अपने पति के साथ बकझक करने लगी और इसी घरेलू विवाद के क्रम में पति श्यामसुन्दर दास के द्वारा अपनी पत्नी इंदु देवी के ऊपर गोली फायर कर दिया। जिसमें वह जख्मी हो गयी। इस गोली कांड में जख्मी इंदु देवी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। वही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।