दरअसल मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत अन्तर्गत कहुआ तरकुलवा के पास बालू लदे ट्रेक्टर बाईक पर सवार तीन युवाओं को रौंद दिया। जिससेे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल दो युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
वही मिली जानकारी के अनुसार मृतक बांका जिले के खुटहरी गांव के अभिनव कुमार उम्र 18 वर्ष, लखराज गांव के विक्रम कुमार उम्र 20 वर्ष व आयुष कुमार उम्र 18 वर्ष बाईक से तारापुर जा रहा था। जैसे ही कहुआ तरपुलवा से सड़क पर चढा कि पीछे से तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर बाईक को धक्का मार दिया।
जिससे कि बाईक ट्रेक्टर के नीचे आ गिरा। और ट्रेक्टर की गति इतनी तेज था कि बाईक सहित तीनों को घसीटते हुए लगभग 25 मीटर तक चला गया। जिसमें अभिनव की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया। जहां चिकित्सक ने अभिनव को मृत घोषित कर दिया। और गंभीर रुप से घायल विक्रम व आयुष को भागलपुर रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना पर मृतक के स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर पहूंचे। उनके करुण विलाप से वहां मौजूद लोग मर्माहत हो गए। मृतक की मां बार बार बेहोश हो रही थी। मृतक के स्वजनों ने बताया कि अभिनव माता पिता की एकमात्र संतान था। जो इन्टर में पढता था। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहूंचे संग्रामपुर थाना के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।