दरअसल मुंगेर जिले के सफियासराय थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम तेरासी टोला सिंघिया में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जहां से 49.27 लीटर महुआ शराब के साथ विदेशी शराब भी बरामद किया गया है। जबकि उसके पास से शराब की बिक्री कर रखा हुआ 1.50 लाख रूपया नगद भी पुलिस ने जब्त किया है।
जिसके खिलाफ थाना में संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। वही इस मामले को लेकर सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पांडव कुमार एवं उसका भाई विजय कुमार तेरासी टोला सिंघिया अपने घर से शराब का कारोबार संचालित करता है।
जिसने अपने घर के पीछे झाड़ी में भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखे है। और घर के बाहर से शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर शराब बेचते पांडव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका भाई भाग निकला। पुलिस ने झाड़ी से 12.270 लीटर विदेशी और 37 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।
जिसमें इंपीरियल ब्लू व्हिसकी का 375 एमएल का 17 बोतल, रॉयल स्टेग व्हिसकी का 375 एमएल का 9 बोतल, रॉयल गोल्ड व्हिसकी टेटरा पैक 180 एमएल का 14 पीस एवं 37 लीटर महुआ शराब जब्त किया। उन्होंने बताया शराब बेच कर जमा किया हुआ 1.50 लाख रूपया भी पुलिस ने बरामद किया गया। जबकि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।