मुंगेर में लांच हुई बजाज चेतक स्कूटी, इस स्कूटी में कई एडवांस फीचर्स है लैस जानिए

मुंगेर के हरि बजाज में लांच हुई सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटी चेतक। यह इलेक्ट्रिक स्कूटी कई एडवांस फीचर्स से है लैस। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के कई फीचर्स जो इसे बनाता है बेहद खास।

दरअसल अगर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो मुंगेर के हरि बजाज शोरूम में भारत के No. 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक कई कलर में आप को मिल जाएंगे। इस स्कूटर में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं। स्कूटर के फीचर्स को जानकर इसे लेने से आप खुद को नहीं रोक पाएंगे।

दरअसल बजाज ऑटो आज अपने आइकॉनिक चेतक स्कूटर को मुंगेर में भी लॉन्च कर दिया है। जो कि मुंगेर के हरि बजाज शोरूम में भारत के No. 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक कई कलर में आप को मिल जाएंगे। बजाज के नए चेतक में 30 से ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं। वही बजाज की प्रतिष्ठित ब्रांड चेतक स्कूटी मात्र 3 घंटे की सिंगल चार्जिंग में 150 किमी की लंबी रेंज देती है।

आप इसके साथ अपना फोन भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी डिस्प्ले पर कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम मिल रहा है। और जियो फेंसिंग भी उपलब्ध है। साथ ही मोबाइल फोन की तरह ऑनबोर्ड चार्जर, सबसे ज्यादा स्टोरेज की सुविधा, T.F.T. टच स्क्रीन डिस्प्ले सहित और भी ढेर सारे आकर्षक फीचर्स के साथ मुंगेर के हरि बजाज शोरूम में उपलब्ध है।

बजाज चेतक स्कूटी की सर्विस भी हरी बजाज के ऑथराइज़ सर्विस सेंटर में उपलब्ध है। वही इस चेतक स्कूटी की कीमत की बात करें तो इस की कीमत मात्र 99 हजार 998 रुपए है। मुंगेर के हरी बजाज शोरूम में फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। आप यहां मात्र आधार कार्ड लेकर आए और मिंटो में हाथों हाथ चेतक स्कूटर की खरीददारी कर घर ले जा सकते हैं।

तो फिर देर किस बात की जल्द ही फ्री टेस्ट राइड या खरीददारी के लिए मुंगेर के हरि बजाज शोरूम पहुंचे। वही इस का पता है हरि बजाज शोरूम, छोटी मिर्जापुर, जमालपुर रोड, मुंगेर। या आप दिए गए नंबर पर संपर्क भी कर सकते है। जिसका नंबर है 7280010204, 7280010897

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *