मुंगेर पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट, जंगलों में SSB जवानों के द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

मुंगेर में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा का किया गया है पुख्ता इंतजार। इस को लेकर पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में ASP अभियान के नेतृत्व में SSB जवानों के द्वारा चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन। गणतंत्र दिवस को लेकर मुंगेर पुलिस पूरी रह से है चौकस।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में 26 जनवरी को लेकर मुंगेर पुलिस ने जिले में पहाड़ों से लेकर समारोह स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मुंगेर एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों सहित विशेष बलों को कई दिशा-निर्देश जारी किए है। और नक्सली इलाकों , पहाड़ी क्षेत्रों सहित सड़कों पर गहन वाहन चेकिंग के साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

बाइक पेट्रोलिंग के साथ जिले के पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस अभियान में सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान एएसपी अभियान के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। वही जंगलों में पुलिस और जवानों के द्वारा हर मोर्चे पर सघन सर्च अभियान चला रही है।

वही इस को लेकर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर मुंगेर पुलिस पूरी रह से चौकस है। जहां पहाड़ों और जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। तो वही शहरों में भी पुलिस बलों को व्यापक स्तर पर तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *