मुंगेर के जमालपुर में पान समाज के लोगों की विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पान, तांती, ततवा समाज के लोगों ने इस समाज के अनुसूचित जाति में वापसी और समाज को राजनीतिक भगीदारी दिलाने का संकल्प लिया। पर भाषण के दौरान तबियत बिगड़ने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता मंच पर ही गिर पड़े। जिसे इलाज के लिय निजी अस्पताल में भरती कराया गया।
दरअसल हांको रथ हम पान हैं, के 9 वें चरण के आंदोलन में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पान समाज के लोगों ने मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर के आशिकपुर से विशाल रैली निकालकर फुल्का मैदान पहुंचा। जहां एक विशाल आम जन सभा का आयोजन किया गया था। जहां वक्ताओं ने इतनी बड़ी आबादी के बाद भी राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलने को लेकर सरकार के पान समाज विरोधी नीति का विरोध किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आई पी गुप्ता ने कहा कि यह आंदोलन और हांको रथ हम पान हैं, कार्यक्रम उनके समाज के बच्चों के भविष्य और समाज के युवाआों को राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिए है। यह तब तक जारी रहेगा जब तक इस समाज को एससी में आरक्षण वापसी नहीं हो जाता है और हमारे समाज के लोगों को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल जाती है।
आईपी गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार इस समाज की हितैशी होती तो वह केन्द्र सरकार पर आरक्षण वापसी के लिए अध्यादेश लाने का दबाव देती। इसलिए, हमारे समाज को एकजुट रहने का संकल्प लेकर अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। पर विडंबना यह हो गई कि जब आई पी गुप्ता भाषण दे रहे थे तभी उनकी तबियत बिगड़ने लगी और मंच में ही वे गिर पड़े जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंच से उतारकर नजदीकी मुंगेर के एक निजी अस्पताल ले गए
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वे पटना निकल गए। वही इस दौरान सैकड़ो पान समाज के नेताओं ने लोगों को संबोधित किया।