मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा पर आज मुंगेर आयेंगे और जिले के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान जहां वे 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर 1500 करोड़ की कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे। सीएम कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां कार्याक्रम स्थलों को पुरी तरही से सजाया-सवारा गया है। और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है।
दरअसल अपने चौथे चरण के प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर आगवन होने जा रहा है। उनके साथ जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी , मंत्री विजय चौधरी और मुंगेर सांसद ललन सिंह के अलावा कई विधायक और विभागों के सचिव मौजूद रहेंगे। इस दरम्यान मुख्यमंत्री 1500 करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। जबकि 440 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
वही इस को लेकर मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर में सबसे पहले वे हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के पैतृक आवास तारापुर जायेगें। जहां वे तारापुर वासियों को 100 करोड़ की लागत से दो रिंग रोड का सौगात देगें। साथ ही तारापुर प्रखंड के रणगांव में धोबई पंचायत का भ्रमण कर तालाब, एचडब्ल्यूसी और जीविका के पुस्तकालय, मध्य विद्यालय रणगांव का निरीक्षण करेंगे।
वही सिंचाई के लिए सुलतानगंज से गंगा का पानी लिफ्ट कर खड़गपुर झील तक ले जाने की परियोजना की भी घोषणा करेंगे। उसके बाद वे प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण ऋषिकुंड पहुंचकर ऋषिकुंड का मुख्यमंत्री भ्रमण करेंगे, और 12 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण की घोषणा करेंगे। साथ ही वे नौवागढ़ी में ही खेल मैदान , पंचायत सरकार भवन , का करेंगे भी उद्घाटन तो वहीं नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च् माध्यमिक विद्यालय चडौन में 16 विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करेंगे
और 162 योजना जिसकी लगत 440 करोड़ की है शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही वहीं जीविका दीदियों से भी वे बात करेंगे। जिसके बाद 100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है। जिसे मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन कर जनता को सौंपा जायेगा।साथ ही किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का 6.5 करोड़ रुपए सौंदर्यकरण किया गया है जिसे आज वे जनता के सुपुर्द करेंगे। जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
मुख्मंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर उनकी सुरक्षा को लेकर मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर है। सीएम सुरक्षा को लकर मुख्यालय से भी 700 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है । एक ओर जहां जिले की सीमा पर चेकपोस्ट बना कर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है । वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ जवान लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चला रहा है।
सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर खुद डीआइजी राकेश कुमार एवं एसपी सैयद इमरान मसूद मॉनेटरिंग कर रहे है । मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीएम सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यालय से पांच कंपनी बीसेफ एवं दूसरे जिले से 200 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है । थाना और क्यूआरटी टीम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगायेंगी। इसके साथ ही विशेष गश्ती की व्यवस्था की गयी । ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किया गया है।