मुंगेर में रुपया दोगुना करने का झांसा देकर युवक से ठगे 22 लाख रुपए, पीड़ित युवक पहुंचा थाना जानिए

मुंगेर में रुपया दोगुना करने का झांसा देकर युवक से ठगे 22 लाख रुपए। पीड़ित युवक ने साइबर थाना में आवेदन देकर पुलिस से लगाई मदद की गुहार। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दरअसल मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला निवासी सीएसपी संचालक शुभम कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर रुपया दोगुना करने का झांसा देकर 22 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि जमालपुर निवासी आलियान हसन एवं अभय सिन्हा जो अक्सर ग्राहक सेवा केन्द्र पर दूसरे के खाते में पैसा जमा कराने आते थे।

एक दिन दोनों ने बोला कि सीएसपी में क्या कमाते हो, मेरे साथ काम करो बहुत पैसा कमाओगे। इस बीच जून 24 में आलियान ने उसकी दुकान पर आकर कहा कि मेरा पैसा फंसा हुआ है। 05 लाख दे दो फायदा होने पर लौटा देंगे। इस बीच 11 जून को रुपया वापस मांगने पर आलियान ने पैसा लगाकर राशि दोगुणा करने का प्रस्ताव मुझे दिया।

मैं राजी हो गया। इसके बाद वे लोग मुझे दिल्ली ले गए जहां होटल में ठहराया। जहां अन्य पांच से छह लोगों से मिलवाया। उन लोगों ने बताया कि गेमिंग के साफ्टवेयर में 15 लाख रूपया घट रहा है। इसमें प्रत्येक दिन 30 दिन तक एक करोड़ रुपया आएगा। उन सातो के कहने पर मैने 15 लाख रुपए फिर यूपीआई के माध्यम से सातो लोगों के खाते में डाल दिया।

वापस आने पर जब आलियान से रुपया वापस मांगा तो कई किश्त में लगभग 01 लाख 08 हजार रुपया मेंरे बैंक एकाउंट में वापस किया। इसके बाद जब मैं रुपया निकालने बैंक गया तो पता चला कि मेरा एकाउंट उड़ीसा साइबर पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। क्योकि उक्त 01 लाख 8 हजार फर्जी तरीके से हासिल किया गया था।

इसके बाद 06 जनवरी 25 को उसने 1930 पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराया। वही इस मामले में साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *