किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए 10 की संख्या में अपराधी हथियार खरीदने पहुंचे थे मुंगेर। गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारी रेड , मौके से तस्कर सहित 11 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल भी बरामद। गिरफ्तार अपराधी , पटना , बेगूसराय और जहानाबाद के रहने वाले। साथ ही पकड़ाए अपराधी में दो अपराधी की संलिप्तता वर्ष 2021 में पटना में हुए इंडिगो मैनेजर हत्याकांड में भी था। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की दी जानकारी।
दरअसल मुंगेर पुलिस के द्वारा हथियार तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मुंगेर एसपी के नेतृत्व में काम करने वाले D.I.O. टीम को सूचना मिली कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बांक स्थित सौरभ के बथान पर 10 की संख्या में अपराधी हथियार खरीद रहे है। जिसके बाद मुफस्सिल थाना, और अन्य थानों की संयुक्त टीम के द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की।
तो वहां अपराधी हथियार तस्कर के लिए पिस्टल की जांच कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देखकर सभी अपराधी भागने लगे। पर सभी को पुलिस ने दबोच लिया। वही पकड़ाए अपराधियों में से पटना, जहानाबाद जिलों के रहने वाले हैं। इनमें पटना के नौबतपुर का रहने वाला ऋतुराज और बख्तियारपुर का आर्यन है, जो पटना में हुए इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त रहे हैं। और बाद में बरी हुए।
वही पुलिस ने इनके पास से 3 देशी पिस्टल, 06 मैगजीन, 50 हजार नगद, 01 मोटर साइकल,01 सफारी गाड़ी और 13 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। वजीरइस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने खुलासा किया कि सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। और उसी को लेकर वे हथियार खरीदने मुंगेर आए थे।
जिसमें से सभी का अपराधिक इतिहास भी है। साथ ही बताया कि 2 लाख रुपए में 5 पिस्टल का डील हुआ था । जिसमें से डेढ़ लाख रुपए तस्कर को दे दिया गया था और 50 हजार देने के लिए लेकर के आया था। वही पकड़ाए अपराधियों से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल है। जिसपे पुलिस काम कर रही है।