मुंगेर में पुलिस पर हमला करने के मामले में मुखिया पति सहित दो गिरफ्तार

दरअसल मुंगेर के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला मामले में सदर प्रखंड अंतर्गत मय पंचायत के मुखिया पति मय गांव निवासी विकास यादव तथा उसी गांव के एक वारंटी झुनझुन यादव को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल 24 को एनवीडब्ल्यू वारंटी झुनझुन यादव को गिरफ्तार करने मुफस्सिल थाना की पुलिस एसआई नीतीश कुमार के नेतृत्व में मय गांव गई थी।

जब पुलिस आरोपी झुनझुन यादव को गिरफ्तार कर लौटने लगी थी, तभी मय पंचायत की मुखिया सोनी देवी के पति विकास यादव अपने समर्थक विभीषण यादव और सोचो यादव सहित अन्य के साथ पुलिस से झड़प करते हुए आरोपी झुनझुन यादव को पुलिस गिरफ्त से मुक्त कराने में सफल रहे थे। मुखिया पति सहित अन्य ने पुलिस पर हमला कर वारंटी झुनझुन यादव के पुलिस गिरफ्त से भगा दिया था।

इस मामले में तत्कालीन एसआई नीतीश कुमार के आवेदन पर पुलिस पर हमला व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुखिया पति विकास यादव, विभीषण यादव, सोचो यादव और वारंटी झुनझुन यादव को नामजद बनाते हुए अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इनमें से विभीषण यादव पहले ही गिरफ्तार हो चुका था जो फिलहाल इस मामले में बेल पर है। जबकि सोचो यादव फरार है जो बाहर रहता है।

दो आरोपी विकास यादव और झुनझुन यादव को रविवार को मय स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *