राशन दुकानदार की बेटी आसमान से उड़ाएगी Flight- पिता ने जमीन बेचकर बनाया पायलट..

Taiba Afroz : देखा जाए तो आज के दौर में भी लड़कियों को शिक्षा के मामले में ज्यादा आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है. देश में कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं. जहां, बेटियों को प्रारम्भिक शिक्षा तक नहीं दी जाती है. लेकिन ऐसे जगहों से भी कुछ बेटियां ऐसी होती हैं जो अपने हौसले और मेहनत के दम पर बड़े से बड़े मकाम को हासिल कर लेती हैं, उन्हें बस जरूरत होती है फैमिली का साथ और विश्वास की…..

दरसअल, बिहार के सारण कि रहने वाली ताईबा अफरोज (Taiba Afroz) एक छोटे से गांव से निकलकर पायलट (Pilot) बन चुकी हैं. ताईबा (Taiba Afroz) के पायलट बनने के पीछे इनके पिता का काफी बड़ा योगदान है, ताईबा (Taiba Afroz) के पिता की एक राशन कि दुकान चलाते है जिससे वो अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं, लेकिन बेटी के सफलता और उसे पढ़ने के लिए उन्होंने जमीन तक बेच दी…..

आपको बता दे की ताईबा अफरोज (Taiba Afroz) सारण जिले के एक छोटे से गांव जलालपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की थी. ताईबा (Taiba Afroz) ने अपने पिता से जिद की कि वह पायलट बनना चाहती हैं लेकिन ये सपना एक साधारण परिवार के लिए पूरा करना काफी मुश्किल होता है. ताईबा पढ़ाई में हमेशा से ही अव्वल थी, ताईबा सारण की पहली महिला कमर्शियल पायलट हैं…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *