Begusarai News : बेगूसराय में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक शरारती युवक ने ट्रेन के गार्ड को उतारकर उसकी जगह खुद सवार होकर ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए बढ़ाने का संकेत दे दिया. फिर उक्त युवक ने गार्ड बोगी के दोनों दरवाजे बंद कर सफर करने लगा. इधर, ट्रेन के गार्ड ने आनन-फानन में घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को दी, तब जाकर ट्रेन को रोकी गई. पढ़िए क्या है पूरा मामला….
दरअसल, यह पूरा मामला बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड स्थित बछवाड़ा जंक्शन की है. जब सवारी गाड़ी में एक शरारती युवक ने ट्रेन के गार्ड को उतारकर खुद सवार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 63304 समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी बुधवार की सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर बछवाड़ा जंक्शन पर पहुंची थी….
बताया जाता है कि उक्त सवारी गाड़ी के गार्ड बोगी में पहले से ही एक शरारती युवक सवार था. बछवाड़ा जंक्शन पर ट्रेन के रुकने के बाद जब ट्रेन को गंतव्य के लिए प्रस्थान करने का ग्रीन सिग्नल मिला तो शरारती युवक ने गार्ड को धक्का देकर सवारी गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए बढ़ाने का संकेत दिया….
इधर, ट्रेन के गार्ड ने घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को दी. स्टेशन से सिग्नल के माध्यम से एवं वाकी टॉकी से बछवाड़ा जंक्शन के पूर्वी गुमटी संख्या-21बी के पास ट्रेन के ड्राइवर को सूचना देकर गाड़ी रोकी गई. अफरातफरी के बीच रेल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गार्ड डब्बे के दरवाजे को खुलवाकर युवक को हिरासत में लिया. रेल पुलिस के द्वारा उक्त युवक का नाम पूछे जाने पर मुंगेर के संग्रामपुर निवासी 30 वर्षीय दीपक शर्मा बताया….