Begusarai News : खेलो इंडिया यूथ फुटबॉल खेल (Khelo India Youth Football Games) के तहत देशभर से करीब 500 खिलाड़ी व सहयोगी बेगूसराय में जुटेंगे. इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई से 14 मई तक होने के आसार हैं. इसको लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन की ओर से स्टेडियम में आवश्यक सुविधा व खिलाड़ियों के आवासन की तैयारी में जुट गया है….
आपको बता दे की जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होटल को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश डीएम ने दिया. वहीं, स्टेडियम में सतह के समतलीकरण, खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, वाश रूम, मैदान में पानी के छिड़काव, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर डीएम ने निर्देश दिया….
बताया गया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के टॉप-8 बालक-बालिका फुटबॉल टीम हिस्सा लेगी. इसका आयोजन रिफाइनरी स्टेडियम व यमुना भगत तेघड़ा में होगा. इस प्रतियोगिता में भारतीय ओलंपिक संघ, राष्ट्रीय खेल महासंघ, भारतीय खेल प्राधिकारण, बिहार सरकार के खेल प्राधिकरण व खेल विभाग के अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि व राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी के अधिकारी भी शिरकत करेंगे. बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक तैयारी ससयम पूरी कर ली जाय….