Bihar Weather : बिहार में बदला मौसम का मिजाज- 24 घंटे में बारिश की संभावना, यहां पढ़ें- Latest Update..

Bihar Weather Latest Update : बिहार के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो सूबे के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ ठंड का गिरने की भी संभावना है. हवा की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है….

पटना मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. बिहार के जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें:- जमुई, बांका, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर, शामिल है…

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्य असम और आस पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके साथ ही एक द्रोणी रेखा भी मौजूद है. रविवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ का बिहार के कई इलाकों पर असर, इसके मजबूती पर निर्भर करता है. फिलहाल जो मौसमी सिस्टम एक्टिव है….

आपको बता दें कि बीते शनिवार को पटना के न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री वृद्धि के साथ 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, 11.2 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. 32.6 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *