होली को लेकर BJP विधायक की मुस्लिमों को नसीहत, कहा- ‘घर पर ही रहें या फिर निकले तो..’-

HARIBHUSHAN THAKUR BACHAUL : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में त्योहार और धर्म पर विवादित बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है. दरअसल, बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बिहार-उप्र की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी विधायक ने होली के दिन मुसलमानों को घर में रहने को कहा है…..

आपको बता दें इस बार होली और रोजे का जुम्मा एक ही दिन है. ऐसे में दोनों धर्म में इस दिन का अधिक महत्व है. इसी कड़ी में उप्र के संभल के सीओ का बयान का समर्थन करते हुए विधायक हरिभूषण ने कहा कि “सीओ अनुज ने जो कहा है वो 100% सही है. मैं भी अपील करता हूं कि बिहार में भी जुमे की नमाज में मुस्लिम बंधु घर पर ही रहें या फिर निकले तो बड़ा दिल लेकर.”

बीजेपी विधायक हरिभूषण ने यूपी की तर्ज पर ही बिहार में भी मुस्लिम भाइयों से अपील की है.

“होली के दिन घर से निकले मुस्लिम बंधुओं को अगर कोई हिन्दू भाई रंग-अबीर लगा दे तो वो बुरा नहीं माने. अगर कोई हिन्दू भाई रंग लगा देगा तो वे इसका गलत अर्थ लगाएंगे. माहौल भी खराब हो सकता है.”- हरिभूषण ठाकुर बचौल, BJP विधायक

यूपी के संभल सीओ ने क्या कहा था?: यूपी में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, “होली साल में सिर्फ एक बार आता है. जबकि, जुमे की नमाज एक साल में 52 बार आती है, इसलिए मुस्लिम भाई-बहन को मैं सलाह देता हूं, कि जो जुमे की नमाज के समय रंग लगना नापाक मानते हैं, उन्हें तब तक घर पर ही रहना चाहिए..जबतक की होली का जश्न खत्म ना हो जाए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *