2 माह पहले ससुराल से लापता; अब नदी किनारे मिला महिला का कंकाल, पिता ने ऐसे की पहचान..

Begusarai Crime News : बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां मायके वालों ने बीते 2 माह पहले ही ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या कर शव लापता करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जबकि, महिला के पति ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी घर से भाग गई. अब उसी महिला का नरकंकाल बरामद हुआ है…

जानकारी के मुताबिक, बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना दियारा घाट के पास गंगा नदी के किनारे एक महिला का नरकंकाल पुलिस ने बरामद किया है. बालू भरे बोरे पर बोरे के नीचे महिला का कंकाल दबा पड़ा था. पुलिस ने गंगा घाट पर से महिला अंग के कई कंकाल बरामद किए, जिसमें:-

  • रीढ़ की हड्डी
  • पैर की एक हड्डी
  • लंबे काले बाल
  • काले रंग की नाइटी

कंकाल की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के लाल दियारा जगदीशपुर निवासी सुशील यादव की 20 वर्षीया पत्नी रीता कुमारी के रूप में की गई. 2 महीने 8 दिन से गायब महिला का नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने बोरे में बंद कर कंकाल को सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया..

कैसे हुई मृतका की पहचान

मृतका की पहचान उसके मायके वालों ने बाल, कपड़े और अंतवस्त्र से की है. मृतका रीता कुमारी के पिता लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला निवासी भीखो यादव ने बताया कि “12 जनवरी 2025 को वह अपनी बेटी से मिलने उनके ससुराल गया था, लेकिन वह घर से गायब थी. 3 साल पहले उसकी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक बेटी के लापता होने से परिवार को अनहोनी की आशंका थी”

मृतका के पिता ने कहा कि “किसी कारण से ससुराल वाले नाराज थे. इसी वजह से उसकी हत्या कर शव को बालू भरे बोरे में बांधकर नाव से नदी में फेंक दिया गया. पानी कम होते ही बोरा दिखने लगा, जिससे खुलासा हुआ कि उसमें एक नरकंकाल है.”

पुलिस ने बताया की “2 महीने 8 दिन पहले गायब महिला का नरकंकाल बरामद हुआ है. महिला के अचानक लापता होने का मामला जनवरी 2025 में सामने आया था. इसको लेकर लड़की के पिता भीखो यादव ने बलिया थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *