Begusarai To Delhi Train Waiting List : होली खत्म के बाद अब धीरे-धीरे लोग वापस प्रदेश लौटने लगे है. बेगूसराय से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई समेत अन्य महानगरों के लिए चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इससे यात्रियों की चिंता बढ़ गई है. बड़ी संख्या में लोग कंफर्म सीट के लिए रेलवे स्टेशन और ऑनलाइन बुकिंग साइट पर नजर गड़ाए हुए हैं, लेकिन सीटें फुल होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लग रही है. बेगूसराय से दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनें जैसे:- वैशाली सुपरफास्ट, सीमांचल, नॉर्थ ईस्ट, अवध असम, महानंदा सहित अन्य ट्रेनों में 22 मार्च तक 50/60 से अधिक की वेटिंग चल रही है….
यहीं नहीं..रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ तत्काल टिकट भी कंफर्म नहीं मिल पा रहा है. खासकर, दिल्ली जाने में ज्यादा परेशानी हो रही है. होली के दौरान जैसे-तैसे घर तो पहुंच गये हैं, लेकिन काम पर लौटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बावजूद भी भी ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल पा रही है….
होली के बाद बेगूसराय से दिल्ली जाने के लिए चलेगी कई स्पेशल ट्रेन, यहां जानें- समय सारणी..
बेगूसराय स्टेशन से दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का हाल:
12553 वैशाली एक्सप्रेस वेटिंग लिस्ट
19 मार्च को स्लीपर में 115 व थर्ड एसी में 40
20 मार्च को स्लीपर में 85 व थर्ड एसी में 26
21 मार्च को स्लीपर में 74 व थर्ड एसी में 36
22 मार्च को स्लीपर में 66 व थर्ड ऐसी में 51
12487 सीमांचल एक्सप्रेस वेटिंग लिस्ट
19 मार्च को स्लीपर में 52 व थर्ड एसी में 18
20 मार्च को स्लीपर में 41 व थर्ड एसी में 14
21 मार्च को स्लीपर में 29 व थर्ड एसी में 13
22 मार्च को स्लीपर में 31 व थर्ड ऐसी में 20
15909 अवध असम एक्सप्रेस
19 मार्च को स्लीपर में 38 व थर्ड एसी में 19
20 मार्च को स्लीपर में 56 व थर्ड एसी में 15
21 मार्च को स्लीपर में 29 व थर्ड एसी में 15
22 मार्च को स्लीपर में 29 व थर्ड ऐसी में 19
15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस
19 मार्च को स्लीपर में 53 व थर्ड एसी में 20
20 मार्च को स्लीपर में 43 व थर्ड एसी में 18
21 मार्च को स्लीपर में 27 व थर्ड एसी में 11
22 मार्च को स्लीपर में 31 व थर्ड ऐसी में 13
12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
19 मार्च को स्लीपर में 22 व थर्ड एसी में 11
20 मार्च को स्लीपर में 24 व थर्ड एसी में 8
21 मार्च को स्लीपर में 25 व थर्ड एसी में 9
22 मार्च को स्लीपर में 19 व थर्ड ऐसी में 12
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस
19 मार्च को स्लीपर में 71 व थर्ड एसी में 26
20 मार्च को स्लीपर में 65 व थर्ड एसी में 18
21 मार्च को स्लीपर में 56 व थर्ड एसी में 17
22 मार्च को स्लीपर में 49 व थर्ड ऐसी में 13
नोट : खबर लिखे जाने तक की ट्रेन वेटिंग लिस्ट की जानकारी अपडेट की गई है.