Bihar Land : बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं के लिए खुलेगा कॉल सेंटर, ऑनलाइन मिलेगा समाधान..

Bihar Land Related Call Center : देखा जाए तो अभी भी बिहार में जमीन से जुड़ी कोई भी समस्या के लिए आम लोगों को कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ता है. यहां तक की जमीन से जुड़ी छोटी जानकारी के लिए भी कोर्ट या फिर नजदीकी ब्लॉक जाना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए नीतीश सरकार ने एक बेहतरीन प्लान तैयार किया है….

आपको बता दे की अब बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं का निपटारा और आसान हो जाएगा. क्योंकि इसके लिए नीतीश सरकार नई व्यवस्था लागू करने जा रही है. बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि ” जमीन से जुड़ी शिकायत के लिए विभाग अब ऑनलाइन शिकायत मैनेजमेंट सिस्टम लागू करेगा. मंत्री ने इस सिस्टम के बारे में जानकारी भी दी कि किन मामलों में इससे लोगों को मदद मिलेगी….”

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि “आम जनता के आवेदन और परिवादों का निपटारा अब ऑनलाइन होगा. यह कॉल सेंटर नागरिक सहायता केंद्र के रूप में काम करेगा. इसमें जमीन के दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, राजस्व शुल्क भुगतान और विभाग की तरफ से दी जा रही दूसरी सेवाओं की जानकारी भी मिलेगी….”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *