Govindpur (Murli Toll) of Bachhwara : यदि आप भी सड़क मार्ग से बेगूसराय से बछवाड़ा के गोविंदपुर (मुरली टोल) होते हुए समस्तीपुर या फिर मुजफ्फरपुर जाते हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है। दरसअल, बछवाड़ा NH-122 गोविंदपुर (मुरली टोल) से गुजरने वाले चार चक्का एवं उससे ऊपर के वाहन चालकों को 1 अप्रैल 2025 से नई टोल दरों का भुगतान करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के निर्देशानुसार, नए शुल्क निर्धारित किए गए हैं।
फास्टैग अनिवार्य और वीआईपी लेन की सुविधा
टोल प्लाजा पर दो अप एवं दो डाउन बूथ के साथ-साथ बड़े वाहनों के लिए विशेष वीआईपी लेन बनाए गए हैं। सभी बूथों पर फास्टैग रीडर लगाए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को टोल पर रुककर नकद भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब गाड़ियां 20 से 30 मीटर के दायरे में आती हैं, तो फास्टैग रीडर स्वतः टैक्स काट लेता है, जिससे समय और ईंधन की बचत होती है।

नई टोल दरें (1 अप्रैल 2025 से प्रभावी)
कार, जीप, लाइट मोटर वाहन
- पुरानी दर: अप – ₹45, अप व डाउन – ₹65, मासिक पास – ₹1445
- नई दर: अप – ₹45, अप व डाउन – ₹70, मासिक पास – ₹1535 (अधिकतम 50 यात्राओं के लिए)
लाइट कमर्शियल वाहन, मिनी बस
- पुरानी दर: अप – ₹70, अप व डाउन – ₹105, मासिक पास – ₹2335
- नई दर: अप – ₹75, अप व डाउन – ₹110, मासिक पास – ₹2480 (अधिकतम 50 यात्राओं के लिए)
बस, ट्रक (टू एक्सएल)
- पुरानी दर: अप – ₹145, अप व डाउन – ₹220, मासिक पास – ₹4895
- नई दर: अप – ₹155, अप व डाउन – ₹235, मासिक पास – ₹5200 (अधिकतम 50 यात्राओं के लिए)
कमर्शियल वाहन (थ्री एक्सएल)
- पुरानी दर: अप – ₹160, अप व डाउन – ₹240, मासिक पास – ₹5340
- नई दर: अप – ₹170, अप व डाउन – ₹255, मासिक पास – ₹5670 (अधिकतम 50 यात्राओं के लिए)
एचसीएम, ईएमई, एमएवी (फोर टू सिक्स एक्सएल)
- पुरानी दर: अप – ₹230, अप व डाउन – ₹345, मासिक पास – ₹7675
- नई दर: अप – ₹245, अप व डाउन – ₹365, मासिक पास – ₹8150 (अधिकतम 50 यात्राओं के लिए)
ओवरसाइज वाहन (सेवन एक्सएल और अधिक)
- पुरानी दर: अप – ₹280, अप व डाउन – ₹420, मासिक पास – ₹9345
- नई दर: अप – ₹300, अप व डाउन – ₹445, मासिक पास – ₹9925 (अधिकतम 50 यात्राओं के लिए)
स्थानीय वाणिज्यिक वाहनों के लिए विशेष टोल शुल्क
बेगूसराय जिले में निबंधित वाणिज्यिक वाहनों के लिए एकल यात्रा शुल्क निम्नानुसार है:
- कार, जीप, हल्के मोटर वाहन: ₹25
- हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस: ₹35
- बस या ट्रक (2 एक्सएल): ₹80
- वाणिज्यिक वाहन (3 एक्सएल): ₹85
- भारी वाहन (4-6 एक्सएल): ₹120
- ओवरसाइज वाहन: ₹150
स्थानीय निवासियों के लिए विशेष मासिक पास
टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले स्थानीय निवासियों के निजी गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए वर्ष 2025-26 का मासिक शुल्क ₹350 निर्धारित किया गया है।
टोल टैक्स से मुक्त वाहन
निम्नलिखित वाहनों को टोल टैक्स से छूट दी गई है:
- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों के वाहन
- विदेशों से राजकीय दौरे पर आए मेहमानों के वाहन
- एंबुलेंस और शव वाहन
- मान्यता प्राप्त पत्रकारों के वाहन
NHAI के निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल 2025 से नई दरें लागू कर दी जाएंगी। इससे टोल प्लाजा की व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित होगी और फास्टैग प्रणाली के कारण यात्रियों को कम समय में टोल पार करने की सुविधा मिलेगी। – टोल प्लाजा मैनेजर रजनीश कुमार