बेगूसराय में 600 करोड़ की योजनाओं का CM नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन..

CM Nitish Kumar Begusarai Visit : बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 से पहले CM नीतीश कुमार राज्य की यात्रा पर निकले हैं, जिसे उन्होंने “प्रगति यात्रा” नाम दिया है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हर जिले में कुछ ना कुछ योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे है. इसी यात्रा के क्रम 18 जनवरी 2025 को CM नीतीश कुमार बेगूसराय आ रहे हैं….

इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुल 600 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. बता दे की नीतीश कुमार के “प्रगति यात्रा” के दौरान जिले के कुल 629 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन होगा. इनमें 430 योजनाओं का शिलान्यास एवं 199 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है…

बड़ी योजनाओं की लिस्ट शिलान्यास एवं उद्घाटन

  • 18 करोड़ 41 लाख से बने नव-निर्मित सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय
  • 16 करोड़ 53 लाख से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बखरी
  • बलिया एवं बेगूसराय में वर्कशॉप लैब
  • 10 करोड़ 53 लाख से मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल
  • 10 करोड़ 31 लाख से बनने वाले खेल भवन सह व्यायामशाला
  • 10 करोड़ 92 लाख से बनने वाले जिलास्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र
  • 50 करोड़ 67 लाख से बनने वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय में “प्रगति यात्रा” के दौरान CM नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर जिले के मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा गांव में उतरेगा. मनिअप्पा गांव में CM पंचायत भवन का उद्घाटन करते हुए पोखर का निरीक्षण करेंगे. विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉल का निरीक्षण करेंगे साथ ही जीविका दीदी एवं ग्रामीण से भी मिलेंगे….

बताया जा रहा है कि “प्रगति यात्रा” के दौरान CM नीतीश कुमार मनियप्पा गांव से बाय रोड गुप्ता-लखमिनिया बांध का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान बायपास बनाएं जाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यदि गुप्ता-लखमिनिया बांध का चौड़ीकरण कर बायपास बनाया जाता है तो NH-31 पर वाहनों का दबाव कम हो जायेगा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *