बेगूसराय की आइशा अपने शौहर शहजाद को छोड़ प्रेमी विकास पासवान से की शादी, पति बोला- ‘मुझे मेरी बीवी दिलाओ’…

Begusarai News : बेगूसराय से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने आम लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी हैरान कर दिया है। एक ओर जहां पति मोहम्मद शहजाद अपनी पत्नी आइशा के प्यार में इस कदर दीवाना हो गया कि अस्पताल परिसर में ही हंगामा मचा दिया, वहीं दूसरी ओर पत्नी आइशा ने पति पर प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव का है।

शादी के बाद भी टूटा रिश्ता

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शहजाद की शादी 2021 में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की रहने वाली आइशा से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में रिश्तों में खटास आ गई। आरोप है कि 27 मार्च को आइशा अपने कॉलेज के समय के प्रेमी विकास पासवान के साथ भाग गई। इस घटना के बाद पति शहजाद ने 30 मार्च को मुफस्सिल थाने में विकास पासवान पर आइशा के अपहरण का मामला दर्ज कराया।

कोर्ट और मेडिकल जांच के बाद मचा हंगामा

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आइशा को बरामद किया, जिसके बाद वह कोर्ट पहुंची। कोर्ट में बयान देने के बाद पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई। इसी दौरान अस्पताल परिसर में हंगामे की शुरुआत हुई। पहले से अस्पताल में इलाजरत मोहम्मद शहजाद ने जैसे ही पत्नी को देखा, वह जोर-जोर से “मुझे मेरी बीवी चाहिए” चिल्लाने लगा। उसने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और फिर ICU बिल्डिंग से कूदने की कोशिश कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस और अस्पताल स्टाफ ने किसी तरह उसे बचा लिया।

दवाइयां खाकर की थी आत्महत्या की कोशिश

बताया जा रहा है कि पत्नी के भाग जाने के गम में शहजाद ने पुलिस के सामने जहरीली दवाइयां खा ली थीं। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पत्नी का आरोप – पति करता था मारपीट, बेटी के बावजूद नहीं सुधरा

वहीं, आइशा ने अपनी तरफ से गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि “शादी के बाद से ही उसका पति उसे प्रताड़ित करता था। उनके बीच एक बेटी भी है, लेकिन इसके बावजूद शहजाद का व्यवहार नहीं बदला।” आइशा ने बताया, “मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं अपने कॉलेज के दोस्त विकास से बात करती थी। इस बात को लेकर मेरा पति मुझसे अक्सर झगड़ता और मारता था।”

आइशा के मुताबिक, करीब 6 माह पहले उसका पति उसे दिल्ली ले गया था, जहां उसने विकास से बात करना पूरी तरह बंद कर दिया था। लेकिन जब वह कुछ समय बाद मायके आई, तो विकास से दोबारा संपर्क हुआ और फिर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। उसने साफ तौर पर कहा कि अब वह किसी भी हालत में शहजाद के साथ नहीं रहना चाहती।

एक तरफ पति का दावा है कि उसकी पत्नी का अपहरण हुआ है, वहीं दूसरी ओर पत्नी खुद अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *