बेगूसराय में बज्रपात से हुई 5 लोगों की मौ/त, डीएम ने परिजनों को सौंपा 4-4 लाख का अनुदान…

Begusarai News : बेगूसराय में बीते बुधवार को अचानक हुए बज्रपात ने 5 परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। जिसमें जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत दी जाने वाली सहायता राशि मुहैया कराई।

बता दे की शुक्रवार को बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रावधानित है, जो प्राकृतिक आपदा में मौत होने की स्थिति में दी जाती है।

डीएम तुषार सिंगला ने भगवानपुर अंचल की मृतका अंशु कुमारी की माता सावित्री देवी, बलिया अंचल के मृतक बिराल पासवान की पत्नी जितनी देवी, साहेबपुरकमाल अंचल की मृतका इंदिरा देवी के पुत्र जितेन्द्र कुमार, बेगूसराय सदर अंचल के मृतक पंकज महतो की पत्नी सुदामा देवी और मटिहानी अंचल के मृतक जनार्दन महतो के पुत्र रंजीत महतो को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया।बताते चलें कि बुधवार को आई तेज बारिश और गरज के साथ हुए बज्रपात ने जिले के पांच अलग-अलग अंचलों में कहर बरपाया। खेतों और खुले स्थानों में काम कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद प्रशासन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मामले की जांच की और सभी मृतकों के आश्रितों को पात्रता के आधार पर सहायता देने की प्रक्रिया पूरी की।

जिला प्रशासनने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सावधानी बरतें और बिजली चमकने के दौरान खुले में कार्य करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *