ये है 3 पहिए वाली Electric Car, सिंगल चार्ज में 200Km तक चलेगी, जानें- डिटेल्स…

Gensol EV Three-Wheel Electric Car : देखा जाए तो इस समय भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर और कार का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है. स्वदेशी कंपनी से लेकर विदेशी कंपनी तक अपने नए अवतार में EV को मार्केट में पेश कर रही है…..

इसी कड़ी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) में जेनसोल ईवी (Gensol EV) के रूप में एक नई ई-कार की एंट्री होने वाली है. इस थ्री-व्हील ई-कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. बताया जा रह है की जेनसोल ईवी इस थ्री-व्हील इलेक्ट्रिक कार (Gensol EV Three-Wheel Electric Car) का नाम एजियो (Ezio) रखा गया है…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह थ्री-व्हील इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 200Km तक की रेंज और 80Kmph की टॉप स्पीड का दावा किया है. हालांकि, टेस्टिंग के दौरान के जो तस्वीरें सामने आए हैं उसमें इस थ्री-व्हील इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन बिना किसी कपड़े के दिखने को मिला था. संभवतः ARAI द्वारा इस वाहन की टेस्टिंग की जा रही थी….

बता दे की कंपनी ने आधिकारिक तौर टीजर भी जारी किया गया है. जिसमे एजियो के अलावा, हम ईवी को देख सकते हैं. आगे की तरफ यह एक पारंपरिक कार का चेहरा लगता है जिसमें नियमित हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स और बंद ग्रिल शामिल हैं. जबकि, आगे की विंडशील्ड के लिए एक वाइपर ब्लेड लगा हुआ है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *