Rajendra Pul Latest News : क्या आप भी राजेंद्र सेतु के रास्ते मोकामा, पटना या फिर लखीसराय की ओर जाने के लिए योजना बना रहे है तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, राजेन्द्रपुल का मरम्मति/ढलाई कार्य को लेकर करीब 8 घंटे के लिए पुल पर गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा. ऐसे में यदि आप राजेन्द्र सेतु से होकर यात्रा करने वाले हैं, तो समय-सारणी को ध्यान में रखकर प्लान बनाइए….
जानकारी के मुताबिक, 23 जनवरी रात 10 बजे से लेकर 24 जनवरी की सुबह 6 बजे तक राजेंद्र पुल पर गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा. क्योंकि पुल के रोड डेक स्लैब नंबर-13 पर मरम्मति/ढलाई का कार्य होना है. ऐसे में करीब 8 घंटे के लिए पुल पर यातायात बंद रहेगा. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे और जिला प्रशासन बेगूसराय और पटना ने सूचना जारी कर दी है…
ऐसे में यदि आप मोकामा, बख्तियारपुर या फिर पटना की तरफ जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको जीरोमाइल, बेगूसराय से समस्तीपुर-हाजीपुर NH-28 से होकर जाना पड़ेगा. हालांकि, इस रास्ते से आपको 50KM अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है. अगर आप लखीसराय या भागलपुर की तरफ जाने की योजना बना रहे हैं तो बेगूसराय से NH-31 होते हुए (रघुनाथपुर) साहेबपुरकमाल से मुंगेर पुल (श्रीकृष्ण सेतु) के रास्ते आप यहां पहुंच सकते हैं….
मालूम हो की विगत 2 सालों से एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा राजेंद्र पुल की मरम्मती का कार्य चल रहा है. इस वजह से पुल पर वन-वे ट्रैफिक परिचालन किया जा रहा था. अब पुल की मरम्मती कार्य के चलते पुल बंद होगा. वही, पूर्व मध्य रेलवे ब्रिज सेक्शन लाइन के इंजिनियर ने बताया कि इस अवधि में पुल का मेगा ब्लॉक किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन पुल से नहीं गुजर सकेंगे….