क्या भारत में पाकिस्तानी नागरिक कर सकता है नौकरी? जानें- क्या है नियम…

Can a Pakistani citizen work in India? भारतीय नागरिक देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी के लिए जाते हैं. हालांकि, कई देशों के नागरिक एक दूसरे के देशों में नौकरी के लिए जाते हैं. ऐसे में अन्य देशों के नागरिक भी नौकरी करने के लिए भारत में आते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या पाकिस्तानी नागरिक भारत में नौकरी कर सकते हैं? चलिए आज की इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानते हैं…..

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है. देश बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान ने कई हरकतें ऐसी की है, जिसके बाद से ही दोनों देश के रिश्तों में तनाव आ चुका है. पाकिस्तान ने कई बार घुसपैठ की कोशिश भी है, जिसके बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर अलर्ट रहती है….

अब आते हैं मुद्दे की बात पर क्या पाकिस्तानी नागरिक भारत में नौकरी कर सकता है, तो आपको बता दें कि भारत में पाकिस्तानी नागरिक नौकरी कर सकते हैं. लेकिन आसानी से नौकरी नहीं मिलती है. क्योंकि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में काम करने के लिए सिक्योरिटी चेकिंग के कई चरणों को पार करना होता है. जिन पर खरे उतरने पर ही पाकिस्तानी नागरिक को भारत में नौकरी करने के लिए इजाजत मिलती है… 

जैसे : पाकिस्तानी नागरिक के पास भारतीय कंपनी की तरफ से जॉब ऑफर होना चाहिए. उस कंपनी को ये साबित करना होता है कि इस नौकरी के लिए पाकिस्तानी नागरिक की जरूरत है. इसके अलावा संबंधित शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही उसे भारत की लोकल अथॉरिटीज के साथ खुद को रजिस्टर कराना होता है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *