Honda Activa E Vs Suzuki Access E : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में एक किफायती और बढ़िया रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. कई बार ऐसा होता है कि लोग ई-स्कूटर खरीदने में कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमारे लिए कौन बेहतर होगा? इसीलिए आज के इस आर्टिकल में आपको Honda और Suzuki के ई-स्कूटर की बैटरी, रेंज, फीचर्स, कीमत के बारे में बात करेंगे….
आपको बता दें कि Honda ने हाल ही में Honda Activa E को पेश किया गया. जबकि, Suzuki ने भी हाल ही में Access Electric को पेश कर दिया है. Honda Activa E में 1.5kW की क्षमता की 2 बैटरी को दिया गया है. जिससे इसे 80Kmpl की स्पीड से चलाया जा सकता है.जबकि, 102Km की रेंज मिलती है. इधर, Suzuki Access E में में 3.07 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है. इसे 71Kmpl की स्पीड से चलाया जा सकता है. जबकि, 95Km की रेंज मिलती है.
अगर फीचर्स की बात करें तो Honda Activa E में राइडिंंग के लिए मोड्स :- ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट को दिया गया है. इसमें लगी हुई बैटरी 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसमें 7 इंच स्क्रीन, Honda Road Singh Duo App को दिया है, जिससे OTA अपडेट, कॉल, सर्विस के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें बड़ी सीट, स्मार्ट की,USB C और हुक, स्मार्ट कनेक्टिवटी, inbuilt GPRS, डे और नाइट मोड, नेविगेशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
जबकि, Suzuki Access E में राइडिंंग के लिए ईको, राइड A और राइड B के साथ रिवर्स मोड दिया गया है.इसमें लगी हुई बैटरी 4.1 kW की पावर और 15 Nm का टॉर्क मिलता है. इसमें साइड स्टैंड इंटर-लॉक सिस्टम, टिप ओवर डिटेक्शन, की-लैस सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टार्टर स्विच, सुजुकी राइड कनेक्ट ई-एप, TFT LCD स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Honda Activa E टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.51 लाख है.जबकि, सामान्य वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.17 लाख है.इधर, Suzuki Access E की कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि मार्च-अप्रैल 2025 के दौरान भारत में लॉन्च किया जाएगा….