नितिन गडकरी ने लॉन्च किया ये स्टाइलिश E-Scooter, एक बार चार्ज करने पर 150Km चलेगी..

Kriattara Mobility Electric Scooter IN40 And VM4 : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय ऑटो मार्केट में दिन प्रतिदिन टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कई कंपनियां अपने बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की कोशिश में है…..

इसी कड़ी में कंपनी क्रियतारा मोबिलिटी (Kriattara Mobility) ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर IN40 और VM4 लॉन्च किए हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इन दोनों स्कूटर को लॉन्च किया. हालांकि, अभी तक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है और कंपनी का कहना है कि अगले 6 महीनों में ये दोनों स्कूटर सड़कों पर दिखने लगेंगे….

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के खूबियां की बात करें तो इसमें 72V की पावरफुल बैटरी है. इससे एक बार चार्ज करने पर 150Km तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप-स्पीड 110Kmpl है. इन स्कूटरों में AI-रेडी वीइकल कंट्रोल यूनिट (VCU ) का इस्तेमाल किया गया है, इन दोनों स्कूटर में पोर्टेबल और स्वैपेबल बैटरी पैक भी दिए गए हैं, जिससे चार्जिंग में कोई दिक्कत नहीं होती….

आपको बता दें कि क्रियतारा मोबिलिटी (Kriattara Mobility) आईआईटी दिल्ली द्वारा समर्थित कंपनी है. यह ई-स्कूटर को पूरी तरह से इंडिया में डिजाइन किया गया हैं. कंपनी का दावा है कि इनमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही सुरक्षा का भी खास खयाल रखा गया है. वहीं, स्कूटर लॉन्च के मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि यह कंपनी भारत के EV इकोसिस्टम को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रही है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *