धड़ाम से गिरे ब्रांडेड AC के दाम! यहां आधी से भी कम कीमत में मिल रही, जल्दी करें ऑर्डर…

Air Conditioner Price Cut : देखा जाए तो इस समय उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि, फरवरी माह खत्म होते-होते चिलचिलाती धूप पड़ने लगेगी और फिर धीरे-धीरे पसीने छूटने वाली गर्मी शुरू हो जाएगी. आमतौर पर गर्मी का मौसम आते ही AC के प्राइस आसमान छूने लगते हैं….

ऐसे में अगर आप इस समय AC खरीद लेते हैं तो आपको काफी फायदा मिल सकता है. क्योंकि अभी AC की कीमत में कोई उछाल नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक, Reliance के Jio Mart पर AC को काफी कम प्राइस पर खरीदा जा सकता है. Jio Mart अभी AC को आधे से कम दाम पर बेच रहा है. यानी अभी खरीदने में काफी फायदा मिलने वाला है…..

Voltas 1.5 Ton Split AC

आपको बता दे की Voltas के 1.5 Ton वाले Split AC को ₹64,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन, Jio Mart पर अभी पुरे 47% डिस्काउंट पर मिल रहा है. उसके बाद AC की कीमत महज ₹33,990 हो गई है. ये AC 3-Star रेटिंग के साथ आता है. इसमें कई फीचर्स मिलते हैं. जैसे- एंटी डस्ट, 2 वे स्विंग, 4 स्टेप एडजस्टेबल कूलिंग और डुअल टेम्परेचर डिस्प्ले इत्यादि. यहां से खरीदें : BUY NOW

Bluestar 1.5 Ton 5 in 1 Convertible Inverter Split AC

Bluestar के ये AC भी काफी डिमांड में रहते हैं. Jio Mart पर Bluestar का ये 1.5 Ton वाला 5 Split Inverter AC को ₹74,500 में लॉन्च किया गया था. अभी Jio Mart पर 42% डिस्काउंट के साथ ₹42,990 में मिल रहा है. इसमें भी कई फीचर्स मिलते हैं. जैसे- एक्टिवेटेड कार्बन के साथ PM2.5 एंटी-माइक्रोबियल फ़िल्टर, 4-वे स्विंग, स्मार्ट रेडी, सुरक्षा के लिए एंटी-कोरोसिव ब्लू फिन्स इत्यादि. यहां से खरीदें : BUY NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *