एक LED बल्ब को 12 घंटे जलाने पर कितनी बिजली खर्च करेगा? जानकर होश उड़ जाएंगे

LED Bulb Power Consumption : देखा जाए तो आज के समय में LED बल्ब मानव जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. क्योंकि लाइटिंग के लिए अब ज्यादातर यही बल्ब का इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह यह भी है की LED बल्ब सस्ता होने के साथ-साथ बिजली भी कम खपत करता है. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यदि आप रोजाना 12 घंटे LED बल्ब को जलाते हैं तो यह महीने के बिजली बिल पर कितना असर डालता है? आइए इस बारे में विस्तार में जानते हैं….

10 वाट का LED बल्ब है हिसाब

वैसे तो मार्केट में अलग-अलग वाट की LED बल्ब मौजूद है. लेकिन उदाहरण के रूप में 10 वाट का LED का हिसाब लगते हैं. आपको बता दें कि 10 वाट का LED बल्ब 1 घंटे में करीब 0.01 यूनिट बिजली खपत करता है. इस तरह अगर आप 12 घंटे LED बल्ब ऑन रखते हैं तो यह 0.12 यूनिट बिजली का खपत करता है…

कितनी यूनिट बिजली खपत करेगी

मान लीजिए अगर आपके यहां 7 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर है, आप रोजाना 12 घंटे तक LED बल्ब को ऑन रखते हैं. तो एक दिन के लिए इस LED बल्ब का इस्तेमाल करने की कीमत 0.84 पैसे होंगे. जबकि, 12 घंटे के हिसाब से 30 दिनों के लिए यह बिजली बिल 25.2 रुपये का बिल भरना होगा…

नोट :- यहां पर दी गई जानकारी एक उदाहरण है और वास्तविक कीमत किसी LED बल्ब की वाट क्षमता, बिजली यूनिट की कीमत और उपयोग पैटर्न के आधार पर भिन्न हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *