अपनी पत्नी को गिफ्ट करें ये स्टाइलिश E-Scooter, देती है 80Km की रेंज, इतनी कीमत

Electric Scooter Defy 22 : यदि आप भी हाल ही में अपनी बहन या फिर पत्नी को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट करने की सोच रहे है तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. वैसे तो भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी लिस्ट मौजूद है. ऐसे में यहां आपको एक ऐसे स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत भी खास नहीं है और रेंज भी दमदार देती है. तो चलिए जानते हैं कीमत फीचर्स और रेंज…

दरअसल, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ferrato ने अपनी नई Electric Scooter Defy 22 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर 17 जनवरी 2025 को पेश किया गया था, यह OPG Mobility (पहले जिसे Okaya EV के नाम से जाना जाता था) की एक नई प्रीमियम ब्रांड Ferrato की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है….

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W की मोटर दी गई है, जिसकी पीक पावर 2500W तक जाती है. इसकी टॉप स्पीड 70Kmph है. इसमें 72V की 30Ah (2.2 kWh) LFP बैटरी मिलती है, इसमें IP65 रेटेड वेदरप्रूफ चार्जर मिलता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर आराम से चलेगी, इसकी बैटरी IP67-रेटेड है, जो इसे पानी और धूल से बचाती है….

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन स्पीडोमीटर, 3 राइडिंग मोड्स:- इको, सिटी और स्पोर्ट्स, राइडिंग के लिए ड्यूल-लेवल फुटबोर्ड और 25 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, इस ईवी की डिजाइन और फीचर्स इसे स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और फैमिली के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं. कंपनी ने 1 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च पेश किया है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *