कब तक बनकर तैयार हो जाएगा सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल, जानें- नया Update..

Sultanganj-Aguwani Ganga Bridge Latest Update : उत्तरी पूर्वी बिहार के विभिन्न जिलों को दक्षिणी बिहार से जोड़ने के लिए भागलपुर में गंगा पर बन रहे सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल का निर्माणाधीन हिस्सा गिरा तो लोगों को भारी निराशा हुई….

आपको बता दे की सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज के सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण कार्य 8 महीने से बंद है. अब खबर है कि सुल्तानगंज-अगुवानी पुल के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू होने वाला है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इस पुल का काम कब तक पूरा हो जाएगा…

सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2015 में शुरू हुआ है, जिसे साल 2019 में पूरा करना था. फिर 2 बार गंगा नदी में पुल के गिरने से निर्माण कार्य बाधित है. इधर, पुल निर्माण निगम के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में गिरे सुपर स्ट्रक्चर के कुआं की साफ सफाई जारी है. फिर फाउंडेशन का काम शुरू होगा. मार्च 2025 से निर्माण कार्य में तेजी आएगी. अधिकारी ने बताया कि डिजाइन सेट चुका है. अगले 18 महीने में पुल का काम पूर्ण होने की उम्मीद है….

मालूम हो की गंगा नदी पर सुलतानगंज-अगुवानी पुल के निर्माण होने से उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी काफी कम होगी. यह पुल का निर्माण कार्य भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी के बीच हो रहा है. इस पुल के निर्माण कार्य के पूरा होने का इंतजार लोगों से बेसब्री से रहा है. लेकिन बार-बार ब्रिज का सुपरस्ट्रक्चर टूटने से लोगों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *