एक हत्या का मामल पुलिस ने अभी तक निपटाया नहीं की दूसरा हत्या हो गया।

खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सतखुट्टी गांव में देर रात्रि को एक वृद्ध व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दिया है। इधर मृत व्यक्ति का पहचान नयागांव सतखुट्टी निवासी दशरथ सिंह उर्फ दासों सिंह के पुत्र कौशल सिंह के रूप में किया गया है। वही इस घटना के सूचना मिलते ही परबत्ता थाना प्रभारी सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह मामला जमीन के क्रिया और विक्रय को लेकर वृद्ध व्यक्ति को गोली मार का हत्या कर दिया गया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पाधिकारी ने बताया की प्रथम दृश्य है की जमीन क्रिया और विक्रय को लेकर वृद्ध वृद्ध व्यक्ति को गोली मारकर हत्या किया गया है। वही इस कांड में अभियुक्तयों की गिरप्तारी को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। पुलिस वैज्ञानिक एवं साक्षी संकलन है तो एफ०एस०एल सूचित किया गया है। अभियुक्त गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार।

वीते दिन एक युवक को हत्या कर शव को छिपाने के लिए चेहरे पर एसिड डाल दिया गया।

परबत्ता थाना क्षेत्र के बबराहा गांव से बीते दिन 11 फरवरी को क्षेत्र के बवराहा गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव ने अपने पुत्र राकेश कुमार खाना पीना खा कर गांव में ही टहलने गया था तभी से राकेश कुमार अपने घर वापस नहीं आया। पीड़ित परिजनों के परिवार वाले ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। इधर पीड़ित परिजनों ने के द्वारा गांव के बवराहा निवासी धीरेंद्र यादव के पुत्र गोलू कुमार के साथ देर रात्रि करीब 11:00 बजे देखा गया है। वही दूसरी ओर 15 फरवरी को पास के बगीचे के गड्डे से शव मिला है। इधर प्रीति परिजनों शव की पहचान कर लिया है। इधर परबत्ता थाना को सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। लापता युवक का शव गांव के पास के बगीचे के गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है। 11 फरवरी को परबत्ता थाना में लिखित आवेदन दिया गया था जिसमे की आवेदन के आधार पर पुलिस ने उस युवक को अपने कब्जे में लेकर फिर उसे छोड़ दिया है।

जिला परिषद जयप्रकाश यादव ने बताया कि परबत्ता में पुलिस का कोई खौफ अपराधियों के बीच नहीं रह है। आज के दिनों में दो-दो हत्या हो गई पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। हाल के दिनों में परबत्ता थाना में काउंटर केस की संख्या बढ़ा है। मार खाने वाले के ऊपर भी एफ०आई०आर किया जाता है। पुलिस प्रशासन पर लोगो का विश्वास उठता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *