एक हफ्ते के भीतर लगातार हुए दो हत्याओं के बाद फरार हत्यारों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई।

परबत्ता/परबत्ता थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हफ्ते के भीतर लगातार हुए दो हत्याओं के बाद फरार हत्यारों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज तो कर लिया है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इधर बबराहा गांव में मृतक के घर लगातार नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का आना जारी है. और पुलिस के द्वारा मामले में अब तक किए गए कार्रवाई से असंतुष्ट हैं राजद नेता सह परबत्ता नगर पंचायत प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस कफन के भीतर जेब तलाश रही है जिसके कारण अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. इधर सीपीआईएम एवं भाकपा के नेताओं ने पहले ही बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में गिरती कानून व्यवस्था एवं आंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जन आंदोलन किया जाएगा
(बबराहा के 21 वर्ष से युवक की शराब तस्करों ने ली जान)
बताते चले की बबराहा गांव के रहने वाले मुकेश यादव के पुत्र राकेश कुमार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी परिजनों के मुताबिक गांव के ही कुछ शराब तस्करों ने उस पर शराब चोरी करने का आरोप लगाया और इसी बात को लेकर अपहरण के बाद बेरहमी पूर्वक उसकी हत्या कर दी गई 15 फरवरी को राकेश कुमार का क्षत विक्षत अवस्था में शव गांव से करीब 300 मीटर दूर बगीचे में मिला था हालांकि उसके बाद से ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है इसी क्रम में पुलिस ने फरार हत्या आरोपित कारे यादव के पशु शेड से करीब 290 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद किया था लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सका
(नयागांव के बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपित भी अब तक फरार) 
नयागांव सतखुट्ठी टोला में बीते 19 फरवरी को सोये अवस्था में 77 वर्षीय बुजुर्ग कौशल सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.घटना के बाद  परिजनों का जो बयान सामने आया उसके मुताबिक कौशल सिंह को बरगलाकर पहले उनकी जमीन बिक्री करवाया और बिक्री से प्राप्त करीब 22 लाख 50 हजार रुपए विनायक कुमार उर्फ छोटू सिंह ने बुजुर्ग के खाते से अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए परिजनों का कहना है कि छोटू कुमार ने ही कौशल सिंह को मौत के घाट उतार दिया बहरहाल पुलिस इन मामलों की तफ्तीश गंभीरता पूर्वक कर रही है पुलिस के द्वारा इसे लेकर हत्या के साथ-साथ गबन का भी मामला दर्ज किया है और खातों से हुए लेनदेन का ब्यौरा खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *