मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने,प्रशिक्षण के दौरान मिस फायर होने से दो महिला सिपाही को गोली लगी, चिकित्सा उपचार के दौरान दौनों महिला सिपाही खतरे से बाहर।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, जहाँ प्रशिक्षण के दौरान मिस फायर होने से दो महिला सिपाही को गोली लगी है। हलांकि चिकित्सा उपचार के दौरान दौनों महिला सिपाही खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है की मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित ट्रेनिंग सेंटर में चार दिवसीय फायरिंग प्रैक्टिस किया जा रहा था। जहाँ एक हवलदार के द्वारा कार्बइन साफ करने के दौरान मिस फायर हो गया, जहाँ प्रशिक्षण केन्द्र में खड़ी दो महिला सिपाही को पैर में गोली लग गया। जहाँ घायल अवस्था में दौनों महिला सिपाही को एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ देर शाम चिकित्सकों ने गोली निकाल दिया। मुजफ्फरपुर नगर के डीएसपी-2 विनिता कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की दौनों महिला सिपाही खतरे से बाहर है। इधर घटना को सुनते ही मुजफ्फरपुर एसपी ने घटना की जांच का आदेश दिया है। बताया जा रहा है की गोपालगंज से जिला पुलिस फायरिंग के लिए सीआरपीएफ कैंप आई हुई थी, जहाँ महिला सिपाही सविता कुमारी एवं ज्योति कुमारी को गोली लगी है। जख्मी सविता कुमारी ने बताई की हमलोग ट्रैनिंग सेंटर में खड़े होकर बात कर रही थी तभी मेरे पैर में गोली लग गई, गोली किधर से आई पता नहीं चल पाया है। एसडीपीओ टाउन टू ने बताया कि गोपालगंज जिला बल के पुलिसकर्मी फायरिंग प्रैक्टिस के लिए आए थे। बट पर एक हवलदार से मिस फायरिंग हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *